Monday, 28 February 2022

सोशल मीडिया पर जिनके एक रील पर मरते हैं करोड़ों फैंस! एक्ट्रेस सना सुल्तान और माही देशपांडे मचाएंगी धमाल संतोष गुप्ता की इस शॉर्ट फिल्म में !




सोशल मीडिया की बेताज रानियां , जिनके एक अदा पर उनके लाखो फैंस अपना दिल हार बैठते हैं । जिसके एक_एक वीडियो पर लाखो दीवाने अपना दिल लुटाते हैं । जी हा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी एक्ट्रेस सना सुलतान और वेब सीरीज में अपने जलवे दिखा चुकी सोशल मीडिया क्वीन माही देशपांडे , एक साथ संतोष गुप्ता की फिल्म ’ बकरा पी जी’ में धमाका मचाने के लिए तैयार हैं।

मेड इन इंडिया और स्काई 247 के बैनर तले बनी इस शॉर्ट फिल्म में सना और माही के बीच खट्टी मीठी हलचल दिखाई गई हैं  जिसे देखना काफी दिलचस्प होगा । वैसे सोशल मीडिया पर दोनो बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं लेकिन इस फिल्म में भी इनका काम देखते बन रहा हैं ।

संतोष गुप्ता की इस शॉर्ट फिल्म की डायरेक्टर और राइटर हैं रोशन गैरी । छायांकन किया हैं अमित सिंह ने । मार्केटिंग हेड हैं पीयूष सिंह और एडिटर्स हैं संदीप बोंबले,अंकित पेडणेकर और एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं पूजा अवधेश सिंह। प्रोडक्शन डिजाइनर हैं धैर्य गोयानी। 

Saturday, 12 February 2022

एक्ट्रेस आरती सिंह का दिखा कातिलाना अंदाज, संतोष गुप्ता की शॉर्ट फिल्म '"कौन ये , हां ये " में इंडस्ट्री के इन एक्टर्स के साथ आएंगी नजर !

 

 टेलीविज़न के दुनिया की खूबसूरत अदाकारा, आरती सिंह जिनके अभिनय की गाथा तो छोटे पर्दे पर उजागर होते ही रहती हैं । रिएलिटी शो में भी, इस हसीना ने अपने सादगी और सच्चाई से सबका मन जीता। हर किरदार को आरती ने सिद्दत से किया और बन गयी सबको दिलो की रानी।बहुत ही जल्द आरती का कातिलाना अंदाज नजर आएगा,शार्ट फ़िल्म ' कौन  ये,हाँ ये' में। जिसे मेड इन इंडिया पिक्चर्स और स्काई 247 के बैनर तले बनाया गया हैं।



आरती सिंह ने टीवी की दुनिया मे एक के ऊपर एक उम्दा पारी खेली हैं , सीरिअल्स उतरन, ससुराल सिमर का, बढ़ो बहु, उड़ान,गंगा , संतोषी माँ,थोड़ा हैं थोड़े की जरूरत हैं, वारिस जैसी तमाम बड़े शो में अपने दमदार अभिनय का प्रदर्शन किया। आरती के अलावा इस शार्ट में एक्टर निखिल मालिक दिखाई देंगे जो स्प्लिट्सविला 13 में रनर अप रह चुके हैं । निखिल एक जुम्बा ट्रेनर, और मॉडल भी हैं इसके साथ ये एक फ़िल्म स्कोर कंपोजर भी हैं। वही शार्ट फ़िल्म 'क्यों ये,हाँ ये' में एक्टर अभिषेक शर्मा भी खास किरदार में नजर आएंगे। जो ऋतिक रोशन की पहली फ़िल्म "कहो न प्यार हैं" में उनके छोटे भाई के किरदार में दिख चुके हैं। इसके अलावा काफी टीवी सीरियल्स में भी अभिषेक अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके हैं । और हाल ही में एक वेबसेरिस भी अपने नाम कर चुके हैं। 


शार्ट फ़िल्म " कौन  ये , हां ये " की बात करे तो ये दो दोस्तों के बीच मस्ती, और उनके अफेयर की कहानी हैं .शॉर्ट फिल्म में एक्ट्रेस मेघा डांग भी नजर आएंगी।इस शार्ट फ़िल्म की डायरेक्टर और राइटर हैं रोशन गैरी और प्रोड्यूसर हैं संतोष गुप्ता।

 अमित सिंह द्वारा छायांकन किया गया हैं। संदीप बॉम्बले और अंकित पेडनेकर द्वारा संपादन ,कार्यकारी निर्माता हैं पूजा अवधेश सिंह और मार्केटिंग हेड अभिषेक शर्मा हैं।

Thursday, 10 February 2022

लौट आया विश्व प्रख्यात और भारत के पहले डीजे अकबर सामी का जलवा! जल्द ही आएगा उनका गाना "तू मेरी सेनोरिटा" . सलीम-सुलेमान, लॉन्गिनस फर्नांडीस द्वारा लॉन्च किया गया डीजे अकबर सामी का "तू मेरी सेनोरिटा" गाने का पोस्टर।




 

 भारत के पहले डीजे संगीत के धुरंदर वापस  गए हैं।  डीजे अकबर सामीजिन्होंने अपने रीमिक्स एल्बमों के साथ-साथ जलवाजलवा 2 और जादू जैसे मूल और आशिक बनाया आपनेवांटेडपार्टनरभूल भुलैया जैसी फिल्मों में आधिकारिक सांस लेने वाले बॉलीवुड रीमिक्स की दिशा ही बदल दी    ट्रेनफ़ूल एन फ़ाइनलहे बेबीनमस्ते लंदन और सैकड़ों गाने हैं जिसमें डीजे अकबर सामी ने अपनी दमदार मिक्सिंग के टेलेंट से सबको एंटरटेन किया  और अब आपके लिए खास अकबर लेकर  रहे हैं 'तू मेरी सेनोरिटा', जिसे  'जय होकी ग्रैमी विजेता गायिका तन्वी शाह के साथ उन्होंने मिलकर गाया हैं।  और गाने को खुद कंपोज़ भी किया हैं 

 हाल ही में दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर की जोड़ी सलीम -सुलेमान और बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर लॉन्गिनस फर्नांडीस के हाथों सलीम-सुलेमान के अपने ब्लू प्रोडक्शंस हाउस में इस गाने का पोस्टर लांच किया गया 

गाने पर डीजे अकबर कहते हैं कि " यह वैलेंटाइन्स डे के लिए स्पेशल  गीत है। जिसे चार भाषाओं (पंजाबीस्पेनिशहिंदीअंग्रेजीमें गाया गया है। इसकी ऋदम मूल कैरिबियन के पॉपुलर डांस म्यूजिक जैसी हैं। वीडियो गोवा में मेरे पसंदीदा जगह शूट किया गया है,  लंबे इंतजार के बाद इसे टी -सीरिज पर रिलीज किया जा रहा हैऔर मैं बहुत उत्साहित हूं "

 डीजे अकबर सामीजिन्होंने रोअर टूर - यूएसए एम्पोरियम बीच फेस्टिवल - जापान , सूफीट्रोनिक में सलीम-सुलेमान और मेलोडी मेकर्स में सोनू निगमजैसे दिग्गज संगीतकारों और गायकों के साथ कार्यक्रमों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दौरा कर चुके  है,

 डीजे अकबर सामी के अवार्ड्स की बात करे तो ये INCA 'डीजे ऑफ  डिकेड अवार्डसहित दुनिया भर में असंख्य पुरस्कारों के विजेता हैं।  वह कई अन्य संगीत कार्यक्रमों के अलावापिछले पांच वर्षों से मिर्ची म्यूजिक अवार्ड्स के जजों में से एक हैं।  डीजे अकबर सामीसंयोग सेसोनी पर इंडियन आइडल पर प्रतिभागियों के लिए संगीत डिजाइन करने और शो में लाइव प्रदर्शन करके सब पर अपनी छाप छोड़ चुके है।  इतना ही नही ज़ी पर इतिहास रचने वाले सारे गामापा पर एक अतिथि कलाकार भी रह चुके हैंबड़ी बात ये हैं कि अब तक  कोई भी डीजे कभी भी टेलीविजन पर इस संगीत कार्यक्रम का हिस्सा नहीं रहा है।

 उन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका में पहले भारतीय डीजे में से एक के रूप में पहचाना जाता है और इसके लिए उन्हें सैन फ्रांसिस्को के मेयर द्वारा सम्मानित भी किया गया है।

 अपने गढ़े हुए लुक के साथ-साथ संगीत पर अपनी महारत के लिए जाने जाने वालेडीजे अकबर सामी ने फिल्म रिस्क एंड फास्ट फॉरवर्ड के लिए काम किया हैआन (मेन एट वर्कफ़िर हेरा फेरीआवारा पागल दीवाना के लिए एक साउंड डिज़ाइनर थे और उन्हें इसके लिए अच्छी सराहना भी मिली।  

इसके साथ-साथ रानू मंडल और हिमेश रेशमिया के साथ ऑफिसियल साउंड ट्रैक एर्टुगरुल - जहां तेरी ये नज़र है - तेरी मेरी कहानी में इनकी क्रिएशन धूम मचा रही है।

 'तू मेरी सेनोरिटाये  गीत पूरी तरह से अकबर सामी द्वारा रचित और गाया गया हैसाथ ही तन्वी शाह द्वारा अतिरिक्त स्वरहनी पाहवा द्वारा गीत और प्रीतम दत्ता द्वारा व्यवस्था / निर्माणभास्कर सैकिया के साथ आर एंड बी स्टूडियो में रिकॉर्डिंग और वीडियो निर्देशित किया जा रहा है।  अदनान अली द्वारा अभिनीतअकबर सामी और यूक्रेनी मॉडल नताली लाज़ुरेंको द्वारा अभिनीतचारिज़्मा एंटरटेनमेंट के सहयोग से रनिंग वॉटर फ़िल्म्स द्वारा निर्मित और गोवा में मंडेरेम बीचमोरजिम बीच और क्लब लास ओलस में बाघा बीच में शूट किया गया।

 डीजे अकबर सामी का बहुप्रतीक्षित सिंगल "तू मेरी सेनोरिटा" 12 फरवरी को टी-सीरीज पर रिलीज होगा। 

Sunday, 6 February 2022

CINTAA awards COVID Yodhas at Zonal Meet


The adverse impact of the pandemic has been most on CINTAA members under the lowest economic rung in their fraternity. The senior members are affected most as they are more prone to health issues and very little or no work. The Zonal structure of CINTAA helped these members get through the pandemic.






To laud the untiring efforts of the Zonal Team members during the times of the pandemic, a commendation ceremony was held at the office of CINTAA on 26th January 2022.

CINTAA awarded citation certificates to their Corona Warriors who did work to lend support and assistance to other members in distress, distributed Food Rations & Medicines to other members who endured much turmoil during COVID times.

Fifty-eight warriors were awarded. The zonal team members shared stories of their struggles and how CINTAA, through each of its members, helped them through it.

The Corona Yodhas included Ghanshyam Shrivastva, Premchand Singh, Prabhat Kumar Pandey, Soniya Tredia, Manoj Kumar Yadav, Deepak Dattaram More, Satyajit Rajput, Vivek Shrivastva, Tina Ghaai, Gopal Kumar Verma, Sanju K Banerjee, Kamlesh Kumar Singh, Sultan Ahmed Varsi, Saurabh Suman, Laila Panda, Ashok Chavan, Trilok Chandra Singh, Pankaj Kumar, Arun Kumar Singh, Mohammad Farid Khan, Ranjit Chaudhri, Hetal Parmar, Manoj Kumar Shrivastva, Geetanjali Mishra, Prakash Jha, Brijesh Karanwal, Chayan Trivedi, Akshar Singh, Abhijeet Lehri, Kundan Kumar, Nupur Alankar, Dheeraj Miglani, Shruti Bhattachariya, Dinesh Pandey, Sanjay Bhatia, Amit Behl, Ayub Khan, Abdul Rashid Mehta, Manoj Joshi, Deepak Qazir Kejriwal, Jiten Mukhi, Asha Pareek, Yogesh Kumar Bhardwaj, Kamal Saurabh, Chaitali Sarkar, Raj Malhotra, Tripti Dave, Jitendra Singh Saabu, Shyam Lal, Lalit Kumar Agrawal, Sonal Paresh Borkhtariya, Shashikant Namdev Shinde, Raunaq Ali, Prasad Limaye, Suleman Shaikh and Rajesh Kanojia.

President of CINTAA Vikram Gokhale, Senior Vice President Manoj Joshi, Hon General Secretary Amit Behl applauded the efforts of the Zonal team and extended their good wishes to the recipients through a video call.

Seated on the dais, the Executive Committee members Tina Ghai, Ayub Khan, Jaya Bhattacharya, Deepak Qazir Kejriwal, Ravi Jhankal, Hetal Parmar, Jiten Mukhi also gave a brief speech and thanked the members for their efforts.



For the uninitiated, the zonal structure of CINTAA comprises its own members who form a team, dividing duties amongst themselves as per the geographical locations of Greater Mumbai and its extended suburbs stretching upto Virar and Panvel.
Mr. Ghanshyam Srivastva is the Chief Convenor of the Zonal structure.
An endeavour of the outreach committee, the sole purpose is to form a united platform whereby members of CINTAA get connected with other members of CINTAA who happen to dwell in close proximity to each other.
The structures help members stay connected with each other. Senior members are visited regularly to keep a tab on their well-being. Certain members also visit members in need regularly and ensure that they are just a call away.